लेबनान की गुप्तचर संस्था ने अबू मुआविया नामक अलक़ाएदा के एक बड़े सरग़ना को गिरफ़्तार कर लिया है।
अलआलम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मुहम्मद हातम उर्फ़ अबू मुआविया बहुत दिनों से फ़रार था और शनिवार को अपने भाई नासिर के नाम पर एक जाली पासपोर्ट के माध्यम से बैरूत से तुर्की जाने के प्रयास के समय गिरफ़्तार कर लिया गया। पश्चिमी बेक़ा के अलक़रऊन क्षेत्र का रहने वाला अबू मुआविया ने नब्बे के दशक से अलक़ाएदा में सक्रिय था। वह अफ़ग़ानिस्तान भी गया था ताकि अलक़ाएदा की ओर से लड़ सके। वर्ष 2001 में लेबनान में अमरीकी नामों से काम करने वाले कुछ रेस्त्रानों में धमाके करने के बाद से ही वह वांछित था।
अबू मुआविया का नाम इसी प्रकार आईएसआईएल के सरग़ना फ़हद ग़ामिस और अबुल हुदा मीक़ाती के नाम के साथ भी जुड़ा हुआ है और बताया जाता है कि वह उस गुट भी सदस्य था जिसने वर्ष 2004 में इटली के दूतावास को निशाना बनाने का षड्यंत्र बनाया था। अबू मुआविया इसी प्रकार लेबनान में ऐनुल हुलवा शरणार्थी शिविर में जा कर छिप गया था और दक्षिणी लेबनान में संयुक्त राष्ट्र संघ की सेना यूनीफ़ेल पर हमले करने की कोशिश करता था। सूचना के अनुसार अबू मुआविया से पूछ-ताछ की जा रही है और शीघ्र ही उसका केस सैन्य न्यायालय के हवाले कर दिया जाएगा। (HN)
source : irib.ir