कई ज़ायोनी महिलाओं और युवतियां अभद्र कपड़े पहनकर मस्जिदुल अक़सा में घुस गयीं। अलक़ुद्स अलअरबी समाचारपत्र की वेबसाइट ने बुधवार को इन ज़ायोनी महिलाओं के ऐसे चित्र प्रकाशित किये हैं जिनमें वे अभद्र कपड़े पहने हुए मस्जिदुल अक़सा की दीवार के पास ख़ड़ी दिखाई दे रही हैं।
इस रिपोर्ट के अनुसार ज़ायोनी शासन के कालोनीवासी मस्जिदुल अक़सा पर निरंतर आक्रमण करते आ रहे हैं और ज़ायोनी शासन, अभद्र कपड़े पहनकर मस्जिदुल अक़सा में जाने वाली महिलाओं को रोक नहीं रहा है।
ज़ायोनी शासन, ज़ायोनी महिलाओं को अभद्र कपड़े पहनकर मस्जिदुल अक़सा जैसे पवित्र स्थल में जाने की अनुमति ऐसी स्थिति में दे रहा है कि वह फ़िलिस्तीनी महिलाओं और लड़कियों को इस मस्जिद में जाने की अनुमति तक नहीं देता। इस बात को लेकर फ़िलिस्तीनियों में रोष पाया जाता है।
इसी बीच मस्जिदुल अक़सा के एक ज़िम्मेदार उमर अलकस्वानी ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ने मस्जिदुल अक़सा में फ़िलिस्तीनी मुसलमानों और ज़ायोनी कालोनीवासियों के प्रवेश के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है। (QR)
source : irib.ir