भारत के पूर्वी राज्य उड़ीसा के कोटक शहर में एक अस्पताल में दो हफ़्तों के दौरान 61 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है।
समाचार एजेंसी रोयटर्ज़ के अनुसार, उड़ीसा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इटानो एस नाइक का कहना है कि चिल्ड्रेन होम के तीन सदस्यों से इस घटना के हवाले से पूछताछ की जा रही है जबकि इस अस्पताल के 5 कर्चारियों को बर्ख़ास्त कर दिया गया है।
विपक्षी दलों के साथ भारतीय जनता पार्टी ने भी उड़ीसा में विभिन्न अस्पतालों के बाहर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारे लगाए।
रिपोर्ट के अनुसार, उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने अस्पताल का दौरा नहीं किया है।
बच्चों की मौत के बारे में ब्योरा दिए बिना उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आरंभिक जांच के अनुसार, इन बच्चों की मौत, कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुयी है।
दूसरी ओर इस अस्पताल के डाक्टरों का कहना है कि ये मौतें अस्पताल में सुविधाओं के अभाव के कारण हुयी हैं। (MAQ/N)
source : irib.ir