शक्तिशाली समन्दर के तट पर औंधे मुंह निर्जीव सीरियाई बच्चा, ऐसा लगता है कि ज़मीन पर मानव त्रासदी के सबसे भयावह रूप का प्रतीक पेश कर रहा है।
उसके नन्हें से जिस्म को छूते हुए और उसकी लाल शर्ट और नीली नैकर से खेलते हुए पानी का यह मंज़र, इंसान पर इंसान के नृशंस अत्याचार का मुंह बोलता सुबूत है। मीठी नींद सोओ प्यारे! तुम्हारी सम्मोहित करने वाली मुस्कान को अपनी दुनिया में जगह न देने वाले उनकी तुलना में कम गुनहगार नहीं हैं जिन्होंने तुम्हारे बचपन के परीलोक से तुम्हें अलग कर दिया। वक़्त की रेत पर यह निशान हमेशा बाक़ी रहेंगे।
तीन साल के सीरिया के इस बच्चे की पहचान एलान कुर्दी के बतौर की गयी है। ये बच्चा अपने 5 साल के भाई समेत उन 13 सीरियाई लोगों में शामिल है जो बुधवार को तुर्की के अंतालिया शहर से लगभग 400 किलोमीटर दूर सैरगाही क़स्बे बोडरम के निकट समुद्र में डूब कर मर गए और समुद्र की लहरों के थपेड़े से उनके निर्जीव शरीर किनारे तक पहुंचे।
तुर्क मीडिया के अनुसार, ये दोनों भाई उत्तरी सीरिया के कुबानी शहर के थे जहां इस साल के शुरु में कुर्द बल और आई एस आई एल के आतंकियों के बीच भीषण लड़ाई हुयी थी।
सीरिया में आई एस आई एल के आतंक से बचने वाले और यूनान की ज़मीन पर पनाह लेने की कोशिश करने वाले यह अभागे सीरियाई नागरिक, नौका डूबने के कारण मौत की नींद सो गए। (MAQ/N)
source : irib.ir