फ्रांस में मुसलमानों के एक उपासना स्थल पर चरमपंथियों ने आक्रमण कर दिया है। फ्रांसीसी समाचार पत्र ली फीगारो के अनुसार कोरसिका द्वीप पर मुसलमानों के नमाज़ स्थल के दरवाज़े पर बुधवार को कुछ लोगों ने सूअर का सिर लटका दिया।
फ्रांस में मुसलमानों के एक उपासना स्थल पर चरमपंथियों ने आक्रमण कर दिया है।
फ्रांसीसी समाचार पत्र ली फीगारो के अनुसार कोरसिका द्वीप पर मुसलमानों के नमाज़ स्थल के दरवाज़े पर बुधवार को कुछ लोगों ने सूअर का सिर लटका दिया।
कोरसिका द्वीप के पुलिस कमिश्नर क्रिस्टोफ मीरमंद ने इस क़दम को मूर्खतापूर्ण और असहनीय बताया और इस पर खेद प्रकट किया है।
धार्मिक उन्माद फैलाने की इस कोशिश के ज़िम्मेदारों की तलाश शुरु हो गयी है।
फ्रांस में हमेशा मुसलमानों को भेदभाव का सामना करना पड़ता था किंतु वर्ष 2015 में शार्ली एब्दू पत्रिका के कार्यालय पर चरमपंथियों के हमले और कुछ आतंकवादी कार्यवाहियों के बाद इस में तेज़ी आ गयी। (Q.A.)
source : irib.ir