यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के सदस्यों ने स्वयंसेवी कमेटी के जियालों के साथ मिलकर सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र असीर के एक क़स्बे को पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, मंगलवार को यमनी सुरक्षा बलों ने असीर के रबूआ क़स्बे को अपने नियंत्रण में लेकर सऊदी सैनिकों को वहां से फ़रार करने पर मजबूर कर दिया।
यह ऐसी हालत में कि इससे एक दिन पहले अंसारुल्लाह आंदोलन के जियालों ने घटक सेना की इकाइयों के साथ मिलकर असीर इलाक़े में अनेक सैन्य छावनियों पर रॉकेट हमला किया था जिसमें 4 सऊदी सैनिक मारे गए थे।
सोमवार को सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी कि यमनी सेना के साथ झड़प में सऊदी सीमा सुरक्षा बल का एक सैनिक मारा गया।
दूसरी ओर यमन पर सऊदी अरब का अतिक्रमण जारी है। सऊदी अरब के ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 21 बेगुनाह नागरिक हताहत और 22 अन्य घायल हुए।
अलमसीरा टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी युद्धक विमानों ने मंगलवार को पश्चिमी यमन के ज़ेमार प्रांत के ज़ूरान अनस इलाक़े पर बमबारी की जिसमें कम से कम 15 बेगुनाह यमनी नागिरक मारे गए और 12 अन्य घायल हुए।
सऊदी युद्धक विमानों ने इसी प्रकार हज्जा प्रांत के शरस इलाक़े में एक बाज़ार पर बमबारी की जिसमें 5 यमनी नागरिक मारे गए और 10 अन्य घायल हुए।
इसी प्रकार यमन के महवियत प्रांत के लाहेमा और फ़ाएश पुलों पर सऊदी युद्धक विमानों ने हमला किया। इस हमले में एक यमनी नागरिक हताहत हुआ।
सऊदी युद्धक विमानों ने सअदा प्रांत के हीदान ज़िले के मरान इलाक़े पर भी बमबारी की। अभी तक इस हमले में संभावित जानी व माली नुक़सान के बारे में कोई रिपोर्ट जारी नहीं हुयी है। (MAQ/N)
source : irib.ir