इस्राईली सैनिकों ने 13 वर्षीय फ़िलिस्तीनी बालक को गोली मारकर शहीद कर दिया है।
सोमवार को अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन के बैतलहम शहर के निकट एक शरणार्थी कैम्प में अब्दुल रहमान अब्दुल्लाह को सीने में गोली मार दी।
दूसरी ओर अवैध अधिकृत पश्चिमी किनारे में पिछले 24 घंटों में इस्राईली सैनिकों के साथ झड़पों में तीन फ़िलिस्तीनी शहीद और 400 अन्य घायल हो गए।
फ़िलिस्तीन की रेड क्रीसेंट सोसायटी के मुताबिक़, रविवार को 32 फ़िलिस्तीनियों को गोली मार दी गई और अन्य 188 रबर की गोली लगने से घायल हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक़, 234 फ़िलिस्तीनियों आंसू गैस से दम घुटने के बाद, अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
रविवार को रेड क्रीसेंट ने अवैध अधिकृत इलाक़ों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्राईली सैनिकों ने रेड क्रीसेंट सोसायटी के कम से कम 14 वाहनों पर हमला किया है।
सोमवार को इस्राईली सैनिकों ने बैतुल मुक़द्दस के पुराने इलाक़े में फ़िलिस्तीनियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया।
उल्लेखनीय है कि इसी इलाक़े में पवित्र मस्जिद अल-अक़्सा स्थित है। msm
source : irib