तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ के अल-अंबार प्रांत में अलबूनिम्र क़बीले के 70 लोगों को गोलियों से भून डाला। सोमवार को क़बीले के सरदार नईम अलगऊद ने बताया कि तकफ़ीरी आतंकवादियों ने क़बीले के 70 व्यक्तियों का अपहरण कर लिया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी। क़बीले के सरदार का कहना था कि आतंकवादियों ने रविवार की दोपहर में इन लोगों का अपहरण कर लिया था।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने इराक़ के अल-अंबार प्रांत में अलबूनिम्र क़बीले के 70 लोगों को गोलियों से भून डाला।
सोमवार को क़बीले के सरदार नईम अलगऊद ने बताया कि तकफ़ीरी आतंकवादियों ने क़बीले के 70 व्यक्तियों का अपहरण कर लिया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी।
क़बीले के सरदार का कहना था कि आतंकवादियों ने रविवार की दोपहर में इन लोगों का अपहरण कर लिया था।
अलगऊद के मुताबिक़, हताहत होने वाले सभी आम नागरिक थे, उनका अपराध केवल इतना था कि इनके रिश्तेदार पुलिस में थे।
क़बीले के सरदार ने इस घटना को एक सामूहिक जनसंहार बताया और देश के प्रधान मंत्री से अनुरोध किया है कि वह अल-अंबार की जनता की सहायता करें।
इसी प्रकार अलगऊद ने हैदर अल-अबादी से कहा कि इस प्रांत को दाइश के वजूद से पाक करने के लिए सैन्य अभियान को तेज़ करें। msm
source : irib