भारत के राज्य पंजाब में सिख समुदाय की धार्मिक पुस्तक के कथित अनादर के बाद सिखों और पुलिस के बीच हुई झड़पों में कम से कम दो लोग मारे गए 100 से अधिक घायल हो गए हैं।
पंजाब से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब बरगारी गांव के एक गुरुद्वारे के पास सिख समुदाय की पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के 100 फटे हुए पेज मिले। सिखों का कहना है कि हमारी पुस्तक के पन्नों को जानबूझ कर फाड़ कर अपमान किया गया है।
समाचारों के अनुसार पिछले दो दिनों से पंजाब के फ़रीदकोट और ज़िला मोगा के विभन्न क्षेत्रों में सिख समुदाय पवित्र पुस्तक गुरु ग्रंथ साहिब के अनादर के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहा है।
रिपोर्टों के अनुसार सिख समुदाय द्वारा किए जा रहे प्रदर्शनों में कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प हुई। वीभाल गांव में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई झड़प में अब तक कम से कम दो लोग मारे गए हैं जबकि दसियों घायल है।
दूसरी ओर पुलिस ने लुधियाना में सिख समुदाय के 75 नेताओं को सड़कों को जाम करने की आशंका के मद्देनज़र ग़िरफ़्तार कर लिया है। (RZ)
source : irib