बीफ़ खाने की अफ़वाह के बाद दादरी में 50 वर्षीय अख़लाक़ अहमद की निर्मम हत्या के बाद अभी बीफ़ पर सियासत चल ही रही थी कि हिमाचल प्रदेश में गाय की तस्करी करने के संदेह में चरमपंथी हिंदुओं की भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट पीटकर मार डाला।
इस घटना की अभी विस्तृत जानकारी आना बाक़ी है।
दूसरी ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दादरी हत्याकांड को ग़लतफ़हमी में हुई घटना क़रार देते हुए कहा है कि 'मुस्लिम इस देश में रह सकते हैं, लेकिन उन्हें बीफ़ खाना छोड़ना होगा, क्योंकि गाय यहां विश्वास और आस्था से जुड़ी है।
हालांकि खट्टर ने अपने विवादित बयान की चौतरफ़ा आलोचना के बाद, इस तरह का कोई बयान देने से इनकार किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, खट्टर ने अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्स्प्रेस' को इंटरव्यू देते हुए यह बयान दिया था।
एक प्रेस वार्ता में खट्टर ने कहा, अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करने के लिए तैयार हूं।
मनोहर लाल खट्टर के बयान पर टिप्पणी करते हुए जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव का कहना है कि रोज़ कोई ना कोई, कहीं ना कहीं से विवादित बयान दे देता है। अब खट्टर कह रहे हैं। आप पूर्वोत्तर का क्या करोगे, हटा दोगे उसे। खट्टर जी को पूर्वोत्तर में जाकर देखना-पूछना चाहिए कि वहां क्या है।
वहीं राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा 'खट्टर है, खट्टर का खट्टर मन है, उनका मामला अब खटखटा जाएगा। msm
source : abna24