
1000 वर्ग किलो मीटर क्षेत्र दाइश के चंगुल से मुक्त

- प्रकाशन तिथि: 2015-10-17 17:26:16
- दृश्यों की संख्या: 1953
इराक़ में सेना व स्वयं सेवी बलों ने एक हज़ार वर्ग किलो मीटर से अधिक का क्षेत्र आतंकियों से मुक्त करा लिया है।
इराक़ के स्वयं सेवी बल के प्रवक्ता अहमद अलअसदी ने बताया है कि ‘लबैक या रसूल्लल्लाह-2’ अभियान के अंतर्गत सेना और स्वयं सेवी बलों ने आईएसआईएल या दाइश के आतंकियों द्वारा क़ब्ज़ा किए गए सलाहुद्दीन प्रांत के एक हज़ार वर्ग किलो मीटर से अधिक के क्षेत्र को मुक्त करा लिया है। सूमरिया न्यूज़ के अनुसार उन्होंने कहा कि जब से यह अभियान आरंभ हुआ है, बीजी की रिफ़ाइनरी सहित आठ क्षेत्रों को दाइश गुट से पूरी तरह मुक्त कराया जा चुका है।
इराक़ के स्वयं सेवी बल के प्रवक्ता ने बताया कि इराक़ी सेना और स्वयं सेवी बलों ने बुधवार की सुबह ही युद्धक विमानों और तोपख़ाने की सहायता से इन क्षेत्रों को आतंकियों के क़ब्ज़े से छुड़ा लिया था। ज्ञात रहे कि इस समय इराक़ के अलअंबार और सलाहुद्दीन प्रांतों में आतंकी गुट दाइश के ख़िलाफ़ सेना और स्वयं सेवी बलों ने ‘लबैक या रसूल्लल्लाह-2’ अभियान के अंतर्गत व्यापक कार्यवाही आरंभ कर रखी है। (HN)