श्चिमोत्तरी ईरान मे ईरान के थल, वायु और एरोडिफ़ेन्स बलों के संयुक्त सैन्य अभ्यास का प्रारंभिक चरण शुरू हो गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, इस अभ्यास का शीर्षक ‘मोहर्रम’ है। देश के ख़िलाफ़ किसी भी संभावित हमले का तुरंत सख़्त जवाब देने के लिए सशस्त्र बल ख़ास तौर पर सेना को तय्यार रखने के उद्देश्य से यह अभ्यास आयोजित हो रहा है।
सोमवार और मंगलवार को इस अभ्यास का अंतिम चरण आयोजित होगा।
मोहर्रम’नामक अभ्यास का संदेश दोस्तों और पड़ोसी देशों के लिए शांति, मित्रता व समरस्ता तथा दुश्मन के ख़तरों से निपटने के लिए तय्यारी है।
इस अभ्यास में ईरानी सेना के आधुनिक उपकरण व स्ट्रेटिजी को टेस्ट किया जा रहा है। इसी प्रकार अनेक प्रकार के बम वर्षक, लड़ाका, सैन्य परिवहन और ईंधन भरने वाले विमान शामिल हैं।
सेना की वायु छावनी के कमान्डर अमीर मोहम्मद मीर सलीमी ने बताया कि इस अभ्यास में एफ़-4, एफ़-5, टोही विमान, भारी और हलके सैन्य परिवहन विमान, साएक़े विमान, टोही तथा इलेक्टॉनिक युद्ध में प्रयोग होने वाले ड्रोन, शामिल हैं।
ईरान की ख़ातेमुल अंबिया एरोस्पेस बेस के कमान्डर फ़रज़ाद इस्माइली ने कहा कि आधा देश सीधे तौर पर और पूरा देश इस अभ्यास की रेंज में इसलिए होगा क्योंकि एरो-डिफ़ेन्स नेटवर्क एक दूसरे से संगठित है।
source : abna24