सऊदी अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ बाक़िर अल-निम्र ने सऊदी की उच्चतम न्यायालय की ओर से फांसी की सज़ा की पुष्टि पर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है।
सऊदी अरब की एक जेल में क़ैद वरिष्ठ शिया धर्मगुरु शेख़ निम्र ने बुधवार को अपने एक बयान में दुनिया भर में अपने समर्थकों और पैग़म्बरे इस्लाम के परिजनों के चाहने वालों को शुभ सूचना देते हुए कहा कि ईश्वर ने मेरे लिए जो भविष्य निर्धारण किया है, मैं उसके लिए उसका शुक्र अदा करता हूं।
उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब की तानाशाह सरकार ने शेख़ निम्र को देश में मानवाधिकारों और अल्पसंख्यकों की धार्मिक आज़ादी के लिए आवाज़ उठाने के जुर्म में मौत की सज़ा सुनाई है।
शेख़ निम्र को सज़ाए मौत सुनाए जाने का दुनिया भर में कड़ा विरोध जारी है और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों ने इस सज़ा को रद्द किए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः सुन्नी धर्मगुरुओं ने भी शेख़ निम्र की सज़ाए मौत रद्द करने की मांग की
बहरैन के 24 फ़रवरी गठबंधन ने शेख़ निम्र की फांसी की सज़ा को आले सऊद शासन की हड़बड़ाहट और आंतरिक एवं क्षेत्रीय समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाने की एक साज़िश क़रार दिया है।
शेख़ निम्र को 2012 में गिरफ़्तार करके जेल में डाल दिया गया।
इससे पहले भी सऊद अरब के वरिष्ठ शिया धर्मगुरु को आले सऊद शासन ने कई बार गिरफ़्तार किया और जेल में उन्हें विभिन्न प्रकार की यातनाएं दी गईं। msm
source : irib