भारत के राज्य बिहार में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा है कि कुल मिलाकर मतदान 53.32 प्रतिशत रहा। सबसे अधिक वोट बक्सर ज़िले में पड़े। जहां कुल 56.58 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसके अतिरिक्त सबसे कम वोटिंग पटना में हुई जहां 51.82 प्रतिशत वोट पड़े।
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकडों के अनुसार, सारण ज़िले में 52.50,
वैशाली में 54.82 नालंदा में 54.11,पटना में 51.82 भोजपुर में 53.33 तथा
बक्सर में 56.58 प्रतिशत मतदान हुए। बुधवार को होने वाले मतदान में
कुल 808 उम्मीदवार थे, इनमें से 71 महिला प्रत्याशी थीं। तीसरे चरण में एक करोड़ 45 लाख 50 हज़ार 62 मतदाताओं को अपने मताधिकार प्रयोग करने थे।
दूसरी ओर बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 50 सीटों पर हो रहे मतदान को प्रभावित करने के मामले भी सामने आये हैं। राघोपुर विधानसभा के बूथ नम्बर 127 से राजद प्रत्याशी और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव को लोगों ने मतदान स्थल से खदेड़ दिया। स्थानीय लोगों के हवाले से आरोप है कि तेजस्वी यादव वोट प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे जबकि गौरीचक थाने के पियरिया में आक्रोष लोगों ने विधायक डॉ.रामानंद यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया। नालंदा ज़िले के अस्थावां विधायक जितेंद्र कुमार को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया जबकि मोकामा के ताल क्षेत्र में मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने पर दस लोगों को हिरासत में लिया गया है। समाचार यह भी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब पोलिंग बूथ आए तो स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए नारेबाजी भी की। पटना के मुसलाहपुर में स्थानीय लोग नीतीश-लालू के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल का प्रयोग किया। (AK)
फ़ेसबुक पर हमें लाइक करें, क्लिक करें
source : irib