अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश में हथियार ख़रीदने और बेचने की आज़ादी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने एक भाषण में कहा कि अमरीका में हथियार ख़रीदना, किताब ख़रीदने की तुलना में अधिक आसान है। उन्होंने कहा कि 11 सितंबर की घटना के बाद से लगभग चार लाख अमरीकी फ़ायरिंग की घटनाओं में मारे गए हैं जबकि इसी अवधि के दौरान 100 से भी कम अमरीकी नागरिक देश में आतंकवादी घटनाओं में मारे गए।
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि चार लाख लोगों का मारा जाना ऐसा ही है जैसे कलाईवलैंड या मीना पुलिस जैसे शहरों की पूरी की पूरी आबादी को मार दिया जाए। बराक ओबामा ने अमरीका में हथियारों तक आसान पहुंच पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सड़कों और राजमार्गों पर हथियारों का बड़ी मात्रा में पाया जाना अमरीकी समाज को सुरक्षित नहीं बना सकता।
उल्लेखनीय है कि अमरीका में हर साल फ़ायरिंग की घटनाएं आम बात बनती जा रही है और केवल वर्तमान महीने अक्टूबर के आरंभ से अब तक स्कूलों में फ़ायरिंग की तीन घटनाएं हो चुकी हैं।
ज्ञात रहे कि अमरीका में हुए एक सर्वे के अनुसार 50 प्रतिशत अमरीकी नागरिक बंदूक नियंत्रण अधिनियम को अधिक सख़्त बनाए जाने के इच्छुक हैं। (RZ)
source : irib