अफ़ग़ानिस्तान में 65 सैनिक तालेबान में शामिल हो गए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के हेल्मंद प्रांत के राज्यपाल मीरज़ा ख़ान ने इस बात की सूचना देते हुए कि अफ़ग़ान सेना के 65 सैनिक तालेबान में शामिल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सैनिकों ने हेल्मंद प्रांत के संगीन ज़िले में एक सैन्य केन्द्र को भी तालेबान के हवाले कर दिया।
तालेबान के प्रवक्ता क़ारी यूसुफ़ अहमदी ने भी इस ख़बर की पुष्टि करते हुए कहा है कि अफ़ग़ान सैनिकों ने तालेबान को टैंक तथा भारी और हल्के हथियार भी हवाले कर दिए।
उधर तालेबान ने उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान के फ़ारयाब प्रांत में पश्तून कोट इलाक़े में दो चेकपोस्टों पर क़ब्ज़ा कर लिया।
ख़ामा प्रेस के अनुसार, पश्तून कोट के स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शनिवार को तालेबान ने इन दो चेकपोस्टों पर क़ब्ज़ा करने के अलावा पुलिस बल के 10 जवानों को बंधक भी बना लिया। (MAQ/N)
source : irib