अमरीकी कंपनी ब्लैक वाटर के एजेन्टों को संयुक्त अरब इमारात की सेना के भेस में यमन भेजा जा रहा है।
यमन के असांरुल्लाह आन्दोलन के एक सदस्य ने बताया है कि सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली अमरीकी ब्लैकवाटर कंपनी के एजेन्टों को संयुक्त अरब इमारात के सैनिकों के भेस में यमन भेजा जा रहा है।
ज़ैफ़ुल्लाह अश्शामी ने रविवार को बताया है कि यमन में भारी पराजय के बाद संयुक्त अरब इमारात ने इस देश के सैनिकों के भेस में अमरीकी कंपनी ब्लैक वाटर के एजेन्टों को यमन भेजना आरंभ किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भाड़े के सैनिकों का अंजाम स्पष्ट है। असांरूल्लाह के सदस्य ने कहा कि जिस प्रकार से यमन की सेना ने संयुक्त अरब इमारात की सेना को पराजय का मज़ा चखाया है वैसा ही मज़ा ब्लैकवाटर के एजेन्टों को भी चखना पड़ेगा।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब ने 9 देशों का गठबंधन बनाकर 26 मार्च 2015 से यमन पर बमबारी आरंभ कर रखी है। सऊदी अरब की इस बमबारी से अबतक यमन के हज़ारों निर्दोष मारे जा चुके हैं जबकि हज़ारों अन्य घायल हुए हैं। (QR)
source : irib