दाइश ने दावा किया है कि उसने सोडा केन बम से वह रूसी विमान गिराया था जिसमें 224 लोग मारे गए थे। दाइश की आनलाइन पत्रिका दाबिश में इस बम के चित्र प्रकाशित किये गए हैं। इसमें बताया गया है कि मिस्र के शर्मुश्शैख़ हवाई अड्डे पर उसके आदमी सुरक्षा में सेंघ लगाने में कामयाब रहे।
दाइश के अनुसार उसके आतंकवादियों ने मिस्र के शर्मुश्शैख़ में रूस के यात्री विमान में बम लगाया जो बाद में फट गया। दाबिक़ पत्रिका में सोडा केन बम और इसे पहुंचाने वाले आतंकवादी की तस्वीरें प्रकाशित की गई हैं।
दाबिक़ के नए संस्करण में कहा गया है कि दाइश ने शुरू में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल किसी देश के विमान को गिराने की योजना बनाई थी लेकिन सितंबर के अंत में रूस द्वारा सीरिया में हवाई हमले शुरू किए जाने के बाद आईएस ने शर्मुश्शैख़ रिसॉर्ट से रवाना होने वाले रूसी विमान को निशाना बनाने का फैसला किया।
उल्लेखनीय है कि रूसी जांचकर्ताओं ने भी जांच में पाया कि विमान में विस्फोट हुआ था। ज्ञात रहे कि 31 अक्तूबर को हुए इस हमले में रूसी विमान पर सवार सभी 224 यात्री मारे गए थे। रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन ने मंगलवार को आधिकारिक तौर पर माना था कि उसके विमान को बम धमाके में मार गिराया गया था। (QR)
source : irib