अहलेबैत (अ) न्यूज़ एजेंसी अबना की रिपोर्ट के अनुसार शिया धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़ाकी और उनके परिवार वालों की जान खतरे में है। धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़की के एक करीबी सहयोगी अबूतराब अब्दुस्सलाम ने आईआर आईबी को बताया है कि धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़की और उनके परिवार के कई लोग घायल हैं लेकिन सेना उन लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी अनुमति नहीं दे रही है।
अबूतराब अब्दुस्सलाम ने मशहद में नाइजीरिया की एक धार्मिक छात्रा से धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़की की टेलीफोनी बात की ओर इशारा करते हुए बताया कि उन्हें गोली लगी है और उनकी हालत बहुत खराब है। अबूतराब अब्दुस्सलाम ने बताया कि इस टेलीफोनिक बातचीत में धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़की को बोलने में काफी कठिनाई हो रही थी और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी भी सैनिकों की गोलीबारी में घायल हो गई है।
अबूतराब अब्दुस्सलाम ने बताया कि शेख ज़कज़की का घर सैनिकों के घेरे में है और सेना किसी भी प्रकार की सहायता पहुंचाने की अनुमति नहीं दे रही है।
उल्लेखनीय है कि नाइजीरिया के सैनिकों ने प्रसिद्ध शिया धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़की और उनके इमामबाड़े '' बक़ीयतुल्लाह” पर हमला करके सैकड़ों शिया मुसलमानों को शहीद और घायल कर दिया है। बताया जाता है कि रविवार की रात शिया धर्मगुरू मौलाना शेख ज़कज़की के घर पर सेना के हमले में कई लोग शहीद हो गये, जिनमें उनकी पत्नी, एक बेटा, उनके सहयोगी और प्रवक्ता शामिल हैं।
source : abna24