हिज़्बु्ल्लाह के एक वरिष्ठ कमान्डर के हवाई हमले में मारे जाने पर इस इस्लामी संगठन की संभावित जवाबी कार्यवाही पर ज़ायोनी अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है। लेबनान की अलअहद वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की राजधानी
हिज़्बु्ल्लाह के एक वरिष्ठ कमान्डर के हवाई हमले में मारे जाने पर इस इस्लामी संगठन की संभावित जवाबी कार्यवाही पर ज़ायोनी अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है।
लेबनान की अलअहद वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सीरिया की राजधानी के एक अवासीय क्षेत्र पर इस्राईल के हवाई हमले में हिज़्बु्ल्लाह के एक वरिष्ठ कमान्डर समीर क़िन्तार के मारे जाने के बाद ज़ायोनी सांसद एल बेन रोफ़ीन ने हि़ज़्बुल्लाह की जवाबी कार्यवाही पर चिंता व्यक्त करते हुए इस्राईल को तैयार रहने पर बल दिया है।
ज्ञात रहे समीर क़िन्तार इस्राईल की जेल में 29 साल क़ैद रहने के बाद 2008 में हिज़्बुल्लाह और इस्राईल के बीच क़ैदियों के आदान-प्रदान के दौरान आज़ाद हुए थे।
इससे पहले भी ज़ायोनी शासन ने समीर क़िन्तार को निशाना बनाकर कई हमले किए थे किन्तु उसमें वह अबतक सफल नहीं हो सका था।
source : abna24