तुर्की के तट पर कम से कम 34 लोगों के शव मिले हैं। यह शव उन शरणार्थियों के हैं जो समुद्र के रास्ते यूनान पहुंचने की कोशिश में दुर्घटना का शिकार हो गए। इनके बारे में विचार व्यक्त किया जा रहा है कि उनकी नौकाएं यूनान के द्वीप लिसबस पहुंचने की कोशिश में उलट गईं।
यह शव तुर्की के ईवालेक और दकीली नामक क्षेत्रों के तट पर मिले हैं जिनमें कई बच्चे भी शामिल हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि पिछले साल भूमध्य सागर के रास्ते यूरोप पहुंचने का प्रयास करते समय 3771 लोग लापता या हताहत हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ईजीयन सागर पार करने वाले शरणार्थी रबड़ की नौकाओं में सवार थे।
मीडिया के अनुसार कोस्ट गार्ड ने समुद्र में संभावित रूप से बच जाने वाले लोगों की खोज की और आठ लोगों को बचा लिया।
सुरक्षा अधिकारियों ने कुछ शवों को पानी से निकाला जबकि अन्य शव तट पर पड़े देखे गए। सारे ही लोगों ने लाइफ़ जैकेट पहन रखी थी। इनमें कुछ बच्चे थे।
अभी इन शवों की पहिचान नहीं जो सकी है कि लेकिन स्थानीय गवर्नर कमाल नाज़ली हुर्रियत का कहना है कि यह शव सीरिया, इराक़ और अलजीरिया के शरणार्थियों के हो सकते हैं।
source : abna24