इन्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के साथ ही गोलीबारी की सूचना है।
प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सीरियल धमाकों और गोलीबारी में कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की सूचना है। मृतकों में पुलिसकर्मी भी सम्मिलित हैं। यह विस्फोट जकार्ता में सरीना शॉपिंग सेंटर के बाहर गुरूवार की सुबह हुए जो राष्ट्रपति पैलेस और संयुक्त राष्ट्र के दफ़्तर के पास मौजूद है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक फ़ोटोग्राफ़र के अनुसार एक विस्फोट स्टारबक्स कैफ़े के पास हुआ जिसकी वजह से उसकी खिड़कियां उड़ गईं। ख़बरों के अनुसार धमाकों की आवाज़ों के बाद मुख्य सड़क पर मौजूद एक पुलिस चौकी क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि कम से कम सात विस्फोट हुए हैं। जकार्ता पुलिस का कहना है कि यह आत्मघाती विस्फोट भी हो सकते हैं। पुलिस का कहना है कि आतंकवादी, एक बिल्डिंग से पुलिस की ओर गोलियां बरसा रहे हैं। पुलिस के अनुसार लगभग दस से पन्द्रह बंदूकधारियों ने इस हमले को अंजाम देकर सरीना शॉपिंग मॉल पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने लोगों को अपने घरों में ही रहने के लिए कहा है। समाचार लिखने तक दोनों तरफ से गोलबारी जारी थी।
इन्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के साथ ही गोलीबारी की सूचना है। इन्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के
इन्डोनेशिया की राजधानी जकार्ता में श्रंखलाबद्ध विस्फोटों के साथ ही गोलीबारी की सूचना है।
source : abna24