सीरिया में इस देश की सेना व रूस की हवाई कार्यवाही से बौखलाए दाइश के आतंकियों ने पूर्वी शहर दैरुज़्ज़ूर में 300 लोगों का जनसंहार किया। इसी प्रकार इस शहर में दाइश के ख़तरनाक आतंकी हमले में लगभग 50 सीरियाई सैनिक हताहत हुए हैं।
समाचार एजेंसी साना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, “ दाइश के आतंकियों ने दैरुज़्ज़ूर के उत्तरी उपनगरीय इलाक़े अलबग़ालिया में 300 लोगों का जनसंहार किया जिसमें ज़्यादातर औरतें, बच्चे और बूढ़े लोग हैं।”
सीरिया के प्रधान मंत्री वाएल हलक़ी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “इस कायरता व बर्बरता से भरे जनसंहार की क़ानूनी और नैतिक ज़िम्मेदारी उन राष्ट्रों पर है जो आतंकवाद का समर्थन करते हैं और तकफ़ीरी गुटों को हथियारों और पैसों की मदद करते हैं।”
इस बीच लंदन स्थित, कथित मानवाधिकार संगठन सीरियन ऑब्ज़र्वेट्री फ़ॉर ह्यूमन राइट्स ने इस जनसंहार को, दाइश का हमला कहा था जिसमें उसने 75 सीरियाई सैनिकों के मारे जाने की सूचना दी थी। बाद में पश्चिम समर्थित इस संगठन ने इस हमले में मरने वालों की संख्या बढ़ने की बात स्वीकार की और इस बात को भी माना कि दाइश ने ज़्यादातर लोगों की हत्या की।
यह ऐसी स्थिति में है कि इस तकफ़ीरी गुट ने बड़ी निर्लज्जता से कहा है उसने दैरुज़्ज़ूर में कई आत्मघाती हमले किए हैं और इसके उत्तरी उपनगरीय इलाक़े को अपने क़ब्ज़े में ले लिया है।
दैरुज़्ज़ूर में यह जनसंहार ऐसी हालत में हुआ है कि सीरियाई सैनिकों ने पूर्वोत्तरी शहर रक़्क़ा में दाइश के गढ़ पर कई हवाई कार्यवाही की जिसमें 16 आतंकी मारे गए।
source : abna24