वहाबियों के एक प्रसिद्ध प्रचारक ने पूर्वी सऊदी अरब के अलएहसा क्षेत्र की मस्जिदे इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम में हुए आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पहला हमला नहीं है और न ही आख़िरी हमला होगा।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के प्रचारक अब्दुल अज़ीज़ अलफ़ौज़ान ने अपने शत्रुतापूर्ण बयान में ईरान पर इस्लाम के विरुद्ध युद्ध करने का आरोप लगाया।
इस वहाबी प्रचारक ने अर्रेसाला टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि जबतक ईरान, उसी के कथनानुसार, इस्लाम के विरुद्ध युद्ध करता रहेगा, शिया मुसलमनों की मस्जिदों पर हमले होते रहेंगे। अर्रेसाला टीवी चैनल, मुसलमानों के मध्य मतभेद के बीज बोने की नीति अपनाए हुए है।
अलफ़ौज़ान ने दावा किया कि इन धमाकों का, अन्य लोगों को अधर्मी कहने के लिए वहाबी धर्मगुरूओं के उकसाने और शियों का ख़ून बहाने को वैध बताने से, कोई संबंध नहीं है। उसने कहा कि यह निर्धारित है कि शियों के विरुद्ध इस प्रकार के हमले जारी रहेंगे।
वहाबियों के इस प्रचारक ने इस बात पर क्रोध व्यक्त किया कि सऊदी अधिकारी पथभ्रष्ट और हत्यारों का खुला समर्थन कर रहे हैं। उसने सऊदी अरब में शियों को धमकी दी है और अलएहसा क्षेत्र की मस्जिदे इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध किसी भी प्रकार के विरोध की ओर सचेत किया। वहाबी प्रचारक ने दावा किया कि इस संबन्ध में हर प्रकार का विरोध, विदेशियों के पिट्ठु होने का चिन्ह है।
इसी बीच सऊदी अरब के गृहमंत्रालय ने अलएहसा क्षेत्र में मस्जिदे इमाम रज़ा अलैहिस्सलाम में किये जाने वाले आतंकवादी हमले के ज़िम्मेदार आतंकवादी के नाम की घोषण की है। सऊदी गृहमंत्रालय के अनुसार इस आतंकवादी का नाम अब्दुर्रहमान अब्दुल्लाह सुलैमान अत्तोवैजरी है।
source : irib