इराक़ के उप संसद सभापति ने इस देश के स्वंयसेवी बल का समर्थन किये जाने पर बल दिया है।
समाचार एजेंसी रसा के अनुसार, शैख़ हम्माम हमूदी ने बग़दाद में इराक़ी स्वंयसेवी बलों के कमान्डरों से मुलाक़ात में देश के ताज़ा हालात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दुश्मन, स्वंयसेवी बलों की ताक़त से डर गया है इसलिए अब उसे कमज़ोर करने का षड्यंत्र रच रहा है। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार की ओर से स्वंयसेवी बलों का समर्थन ज़रूरी है। हम्माम हमूदी ने उत्तरी इराक़ के मूसिल शहर को आज़ाद कराने के लिए स्वंयसेवी बलों की भागीदारी को निर्णायक बताते हुए कहा कि स्वंयसेवी बलों ने विदेशियों की घुसपैठ के मार्ग को बंद किया है।
इराक़ के उपसंसद सभापति ने इसी के याथ इराक़ी राष्ट्र के बीच एकता पर बल दिया और सचेत करते हुए कहा कि स्वंयसेवल बलों को दुश्मन के षड्यंत्र के दृष्टिगत बहुत समझदारी से काम करना चाहिए। शैख़ हम्माम हमूदी ने आतंकवाद के सफ़ाए के लिए स्वंयसेवी बलों के कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वंयसेवी बल दाइश के हाथों अतिग्रहित इलाक़ों को आज़ाद कराने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। (MAQ/N)
source : irib