सीरिया की सेना और स्वयं सेवी बलों ने रीफ़े दमिश्क़ के दारिया क्षेत्र में स्थित हज़रत सुकैना बिन्ते इमाम अली अलैहिस्सलाम के रौज़े के निकट दर्जनों आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया और इस क्षेत्र में शांति की स्थापना के प्रयास में हैं।
अल आलम टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि सीरिया की सेना ने हज़रत सुकैना के रौज़े के पास से अपनी कार्यवाहियों का दायरा बढ़ा दिया है।
पूर्वी दारिया में हज़रत सुकैना बिन्ते इमाम अली का रौज़ा है, जिसके एक छोर पर सेना के जवान तैनात हैं और दूसरे छोर पर आतंकी अपना मोर्चा बनाए हुए हैं। इस प्रकार से सीरिया की सेना, आतंकियों से कुछ ही मीटर की दूरी पर है।
अल आलम टीवी चैनल की महिला पत्रकार दारीन फ़ज़्ल ने रिपोर्ट दी है कि सेना और आतंकियों के मध्य भीषण झड़पें हो रही हैं। उनका कहना था कि यहां पर सोच समझ कर कार्यवाही की जा रही है क्योंकि ज़रा सी ग़लती आतंकियों के स्नाइपर का शिकार हो सकती है। रिपोर्टर का कहना है कि सेना के जवान भी अपने मोर्चे में पूरी तरह से तैयार हैं ताकि शत्रुओं की हर प्रकार की कार्यवाही पर नज़र रखी जा सके।
सीरिया के एक सैनिक ने रिपोर्टर को बताया कि हम पूरी मुस्तैदी के साथ दुश्मनों की गतिविधियों पर नज़र रखे हुए हैं जबकि दूसरी ओर पूर्वी दारिया के क्षेत्र में भी सेना की कार्यवाहियां जारी हैं और सेना दारिया और माज़ीमा क्षेत्र में आतंकियों की सप्लाई लाइन काटने के प्रयास कर रही है।
source : abna24