अमरीका के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा है कि आतंकी गुट दाइश को अमरीका ने रासायनिक हयार दिए हैं। स्कॉट बेन्ट ने मंगलवार को प्रेस टीवी से बात करते हुए इराक़ व सीरिया में दाइश के अपराधों की निंदा की और कहा कि दाइश के
अमरीका के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा है कि आतंकी गुट दाइश को अमरीका ने रासायनिक हयार दिए हैं।
स्कॉट बेन्ट ने मंगलवार को प्रेस टीवी से बात करते हुए इराक़ व सीरिया में दाइश के अपराधों की निंदा की और कहा कि दाइश के पास अमरीकी रासायनिक हथियार हैं जो उसे तुर्की और सऊदी अरब के माध्यम से मिले हैं। बेन्ट ने कहा कि अमरीका की सरकार व कांग्रेस जान बूझ कर ये हथियार दाइश को दे रहे हैं ताकि क्षेत्र में अमरीका के लक्ष्य पूरे हो सकें।
अमरीका के एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा कि वाॅशिंग्टन, सीरिया में अपने लक्ष्य प्राप्त करने में विफल हो गया है और सीरिया संकट को कई साल बीतने के बावजूद, सीरियाई जनता बश्शार असद की सरकार पर भरोसा करती है और दाइश के विरुद्ध युद्ध में भाग लेकर अपने देश में शांति व स्थिरता स्थापित करना चाहती है।
source : abna24