अबनाः इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई ने आगामी चुनाव के महत्व को बयान करते हुए साम्राज्यवादी मोर्चे की षड्यंत्र से सावधान रहने की जरूरत पर बल दिया है।
इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई ने बुधवार को तेहरान में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित में आगामी चुनावों के महत्व का उल्लेख करते हुए साम्राज्यवादी मोर्चे की षड्यंत्र से सावधान रहने की जरूरत पर बल दिया है।
उन्होंने अमेरिका की ओर से ईरान की दुश्मनी जारी रहने का जिक्र करते हुए कहा कि अमेरिका और कई यूरोपीय देशों की सरकारें यहूदी हलकों के वर्चस्व में हैं।
ईरान के पूर्वी प्रांत आज़रबाईजान की जनता के विभिन्न वर्गों से संबंध रखने वालों की बड़ी संख्या ने बुधवार को इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई से मुलाक़ात की। इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर ने इस बैठक में अपने भाषण के दौरान इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ पर हुई रैलियों में ईरानी जनता की शानदार भागीदारी पर धन्यवाद देते हुए इसे जनता की प्रतिबद्धता, प्रतिरोध,दृढ़ता और चेतना व जागरूकता का प्रतीक बताया।
source : abna24