अबनाः ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने मजलिसे शूरा-ए-इस्लामी (ईरानी पार्लियामेंट) और मजलिसे ख़ुबरेगाने रहबरी (सुप्रीम लीडर को चुनने वाली कमेटी) के चुनाव के लिए मतदान शुरू होते ही अपना वोट दिया।
आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई ने आज सुबह इमाम खुमैनी रह. इमामबाड़े में अपना वोट डालने के बाद चुनाव में भाग लेने को हर ईरानी का अधिकार और कर्तव्य बताया और इस बात पर जोर दिया कि चुनाव में इस तरह जनता की भागीदारी होनी चाहिए कि दुश्मन निराश हो जाए।
ईरान की इस्लामी क्रांति के सुप्रीम लीडर ने इस बात पर जोर देते हुए कि यह चुनाव बेहद महत्वपूर्ण हैं, कहा कि जो भी ईरान,इस्लामी सम्मान और राष्ट्रीय गौरव को दोस्त रखता है,उसे चुनाव में हिस्सा लेना चाहिए।
सुप्रीम लीडर ने कहा कि इस्लामी शिक्षाओं में अच्छे काम में जल्दी करने की ताकीद की गई है इसलिए लोग मतदान केंद्रों में आने में जल्दी करें लेकिन इसका मतलब जल्दबाजी का प्रदर्शन नहीं है।
आयतुल्लाह सैयद अली ख़ामेनई ने उम्मीद जताई कि ईरानी राष्ट्र इस चुनाव में पिछले चुनावों की तरह भरपूर तरीके से भाग लेगी।
source : abna24