अमरीका ने एक बार फिर ईरान से अपील की है कि वह एफबीआई के पूर्व अधिकारी राबर्ट लेविन्सन की तलाश में मदद करे।
वाइट हाउस के प्रवक्ता ने एक लेविन्सन के बारे में एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि आज एफबीआई के पूर्व अफसर राबर्ट लेविन्सन दक्षिणी ईरान के कीश द्वीप की यात्रा के दौरान लापता हुए 9 वर्ष बीत गये हैं और अमरीका ईरान से फिर मांग कर रहा है कि वह इस संदर्भ में हमारी मदद करे।
एफबीआई के पूर्राव अधिकारी राबर्ट लेविन्सन के घरवालों के अनुसार वह वर्ष 2007 में एक सरकारी मिशन पर ईरान आए थे किंतु उसके बाद वह लापता हो गये।
बाद में राबर्ट लेविन्सन का वीडियो क्लिप और फोटो प्रकाशित हुआ था जिसमें वह ग्वान्तानामो जेल के बंदियों जैसा ड्रेस पहने हुए थे।
अमरीकी अधिकारियों का कहना है कि वीडियों की जांच से पता चलता है कि उसे ईरान में नहीं बल्कि अफगानिस्तान या पाकिस्तान में शूट किया गया है किंतु इसके बावजूद वह ईरान पर दबाव डालने के लिए इस प्रकार की मांग ईरान से करते रहते हैं।
ईरान बल देता है कि उसे राबर्ट लेविन्सन के बारे में कोई जानकारी नहीं है किंतु मानवीय बुनियाद पर वह सूचना मिलने की दशा में वाशिंग्टन को इस संदर्भ में जानकारी देने पर तैयार है।
source : abna24