सीरिया के मानवाधिकार संगठन ने घोषणा की है कि आतंकवादी गुट दाइश का युद्धमंत्री अश्शीशानी मरा नहीं बल्कि जीवित है। सीरिया के इस मानवाधिकार संगठन का कहना है कि दाइश का कुख्यात आतंकवादी अश्शीशानी, अमरीकी आक्रमण में बुरी तरह से घायल हो गया था किंतु अभी वह मरा नहीं है।
सीरिया के मानवाधिकार संगठन ने घोषणा की है कि आतंकवादी गुट दाइश का युद्धमंत्री अश्शीशानी मरा नहीं बल्कि जीवित है।
सीरिया के इस मानवाधिकार संगठन का कहना है कि दाइश का कुख्यात आतंकवादी अश्शीशानी, अमरीकी आक्रमण में बुरी तरह से घायल हो गया था किंतु अभी वह मरा नहीं है।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार 4 मार्च को अमरीका की ओर से अश्शीशानी के कारवां पर किये गए आक्रमण में उसके रक्षक मारे गए किंतु वह नहीं मरा बल्कि बुरी तरह से घायल हो गया। घायल होने के बाद अश्शीशानी को अस्पताल ले जाया गया।
ज्ञात रहे कि अमरीकी रक्षामंत्रालय के कुछ अधिकारियों के हवाले से यह कहा गया था कि 4 मार्च के आक्रमण में संभवतः अश्शीशानी मारा जा चुका है। उल्लेखनीय है कि दाइश का कुख्यात सरग़ना अबू उमर चेचनी या अश्शीशानी, दाइश के युद्धमंत्री के नाम से भी प्रसिद्ध है।
source : abna24