आप व्याख्यान की कला और साधारण व अच्छी शैली में भाषण देने में अपने ज़माने के वक्ताओं में प्रख्यात थे उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके व्याख्यान का रास्ता ऐसे ही आगे बढ़ता रहे।
انا لله وانا اليه راجعون
महान वक्ता, प्रभावी प्रचारक और अहलेबैत अ. के गुणों और मुसीबतों को बयान करने वाले ख़तीबे अकबर मौलाना मिर्ज़ा मोहम्मद अतहर र.ह के देहांत पर इमामे ज़माना, हिंदुस्तान के सभी उल्मा, मदरसों, वक्ताओं और उनके परिवार की सेवा में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। और अल्लाह तआला से दुआ करता हूं उन्हें अपनी कृपा दृष्टि और क्षमा का पात्र बनाए और उनके परिवार को धैर्य प्रदान करे। उन्होंने विशेष कौशल द्वारा कि जिसके नतीजे में ख़तीबे अकबर (महान वक्ता) के नाम से हिंदुस्तान में मशहूर थे, अपने प्रभावी प्रचार व भाषणों से लगभग आधी शताब्दी अहलेबैत अ. के मज़हब का प्रचार व प्रसार किया और आप व्याख्यान की कला और साधारण व अच्छी शैली में भाषण देने में अपने ज़माने के वक्ताओं में प्रख्यात थे उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके व्याख्यान का रास्ता ऐसे ही आगे बढ़ता रहे।
वस्सलाम
महदी महदवीपूर
हिंदुस्तान में सुप्रीम लीडर के प्रतिनिधि
source : wilayat.in