यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों जौफ़ प्रांत में की गयी कार्यवाही में सऊदी अरब के कम से कम 70 एजेन्ट मारे गये।
अमसीरा वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यमन की सेना और स्वयं सेवी बलों ने जौफ़ प्रांत में सऊदी अरब के एजेन्टों के ठिकाने पर मीज़ाइल मारा जिसमें कम से कम 70 एजेन्ट मारे गये तथा 100 से अधिक एजेन्ट घायल हो गये।
यमनी सूत्रों का कहना है कि इस हमले में सऊदी अरब के एजेन्टों का आप्रेशनल रूम, हथियारों और गोले बारूद का भंडार पूरी तरह तबाह हो गया। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह मीज़ाइल उस समय लगा जब सऊदी अरब के एजेन्टों में हथियार और गोले बारूद बांटे जा रहे थे और यही कारण है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।
दूसरी ओर यमन पर सऊदी अरब और उसके घटकों के हमले यथावत जारी हैं। सऊदी अरब के युद्धक वमानों ने दक्षिणी यमन के हज्जा और तइज़ प्रांतों के विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बनाया।
यमन पर सऊदी अरब के हमले ऐसी स्थिति में जारी हैं कि सऊदी अरब के विदेशमंत्री आदिल अलजुबैर ने हाल ही में कहा था कि शांति वार्ता के आयोजन के उद्देश्य से अंसारुल्लाह आंदोलन का एक प्रतिनिधि मंडल ने सऊदी अरब का दौरा किया जबकि अंसारुल्लाह आंदोलन के एक वरिष्ठ अधिकार मुहम्मद अलबुख़ैती ने सऊदी विदेशमंत्री के दावों का खंडन किया था। दूसरी ओर अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने कहा है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में संघर्ष विराम लागू हो गया है।
source : abna24