ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा है कि सऊदी अरब ने यमन के हज्जा प्रांत के एक बाज़ार पर हमले में अमरीकी बम प्रयोग किये हैं।
सऊदी अरब ने पिछले 15 मार्च को यमन के हज्जा प्रांत के मसतबा क्षेत्र में स्थित अलख़मीस बाज़ार पर हवाई हमला किया था जिसमें कम से कम 57 आम लोग हताहत हो गये थे जिनमें 25 बच्चे भी शामिल थे।
मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वाच ने अपनी ताज़ा रिपोर्ट में कहा है कि घटना स्थल से अमरीका में बने दो बमों के टुकड़े प्राप्त हुए हैं। इस हमले में बड़ी संख्या में मारे गये बच्चों और आम नागरिकों के हृदय विदारक चित्र मीडिया में जारी होने के बाद विश्व समुदाय आक्रोषित हो उठा था और इस हमले की जांच की मांग की गयी थी।
ज्ञात रहे कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून के कार्यालय ने 16 मार्च को एक बयान जारी करके कहा था कि यह घटना यमन का विषय होने के बाद एक घातक हमला है। यह हमला हालिया दो सप्ताह के दौरान दूसरा सबसे विध्वसंक हमला था। बाज़ारों जैसे असैन्य स्थलों पर हमला अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है। ईरान के विदेशमंत्रालय ने इसी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस घटना की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग की थी।
source : abna24