अबनाः इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण-पूर्वी भाग में कार बम का एक धमाका हुआ जिसमें कम से 24 श्रद्धालु शहीद हुए हैं। सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, शनिवार को यह धमाका बग़दाद के दक्षिण-पूर्व में स्थित नहरवान इलाक़े में हुआ जिसमें दसियों अ
बनाः इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिण-पूर्वी भाग में कार बम का एक धमाका हुआ जिसमें कम से 24 श्रद्धालु शहीद हुए हैं।
सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, शनिवार को यह धमाका बग़दाद के दक्षिण-पूर्व में स्थित नहरवान इलाक़े में हुआ जिसमें दसियों अन्य घायल भी हुए।
विस्फोट इतना भीषण था कि शहीद होने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यह श्रद्धालु इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत के अवसर पर पैदल ही उनके रौज़े की ओर जा रहे थे।
अभी तक किसी गुट या व्यक्ति ने हइमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की है किन्तु इस प्रकार के हमलों में तकफ़ीरी आतंकी लिप्त होेते हैं।
टीकाकारों का मानना है कि इराक़ में सेना व स्वंयसेवी बल की सफलता से बौखलाए दाइश के आतंकी, आए दिन इस तरह के आतंकवादी हमले करते हैं।
source : abna24