इराक़ में कुर्द पीशमर्गा बलों के हाथों पकड़ा गया एक आतंकवादी कुर्द बलों से गुहार लगा रहा था कि मुझे मार दो, मुझे 4 बजे जन्नत पहुंचना है।
अल-आलम टीवी नेटवर्क के अनुसार कुर्द पीशमर्गा बलों ने शुक्रवार को मूसिल नगर के बाहरी क्षेत्र में एक आतंकवादी को गिरफ़्तार कर लिया। पकड़ा गया आतंकी कुर्द पीशमर्गा बलों के लोगों से बार-बार गुहार लगा रहा था कि उसे मार दिया जाए।
जब पीशमर्गा बल के जवानों ने उससे पूछा कि तुम क्यों मरना चाहते हो? तो उसने कहा कि जन्नत में उसके साथी पहुंच चुके हैं और मेअराज के अवसर पर जन्नत में होने वाले समारोह में वे भी भाग लेना चाहता है।
पकड़े गए आतंकवादी ने कहा कि उसके साथी वहां उसका इंतेज़ार कर रहे हैं मुझे मार दो मुझे जल्दी पहुंचना है। वे अपने तमाम साथियों के साथ ही जन्नत में जाना चाहता है।
इराक़ी कुर्द पीशमर्गा बल के कमांडर सालिम अल-सिरजी ने बताया कि पकड़े गए आतंकी से, जो गंभीर रूप से घायल हो चुका था, जब उसके बारे में पूछा गया तो उसने खुद को सामर्रा शहर का बताया। पकड़े गए आतंकवादी के अनुसार उसके 50 दूसरे साथी आत्मघाती हमलों के लिए पूरे इराक़ के अलग अलग क्षेत्रों में गए हैं। उस आतंकी के अनुसार सबको 4 बजे जन्नत के दरवाज़े पर मिलना था, जहां उन लोगों को मिलकर मेअराज के अवसर पर होने वाले समारोह में भाग लेना है। (RZ)
source : irib