आतंकी गुट दाइश ने मूसिल के दसियों लोगों को नाइट्रिक एसिड से मार डाला।
सूमरिया न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार दाइश के तकफ़ीरी आतंकियों ने इराक़ी सुरक्षा बलों से सहयोग और उनके लिए जासूसी करने के आरोप में 25 लोगों को नाइट्रिक एसिड से यातनाएं देने के बाद उन्हें मौत के घाट उतार दिया। दाइश के आतंकियों ने इन लोगों को पहले रस्सी से बांधा और फिर उन्हें नाइट्रिक एसिड के एक हौज़ में डाल दिया। बताया गया है कि दाइश ने लोगों में भय व आतंक फैलाने के लिए इन लोगों को सबके सामने मौत की सज़ा दी है।
13 मई को भी दाइश के आतंकियों ने मूसिल के 11 लोगों को मोबाइल टेलीफ़ोन रखने के आरोप में मौत की सज़ा दी थी। उससे तीन दिन पहले भी करकूक में एक ही परिवार के पांच सदस्यों को दाइश के आतंकियों ने ज़िंदा जला दिया था। उन पर दाइश के नियंत्रण वाले क्षेत्र से भागने का प्रयास करने का आरोप था। मार्च में भी दाइश ने मूसिल की ढाई सौ महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया था। इन महिलाओं ने दाइश के आतंकियों से जेहादे निकाह करने से इन्कार कर दिया था। (HN)
source : irib