ज़ायोनी शासन द्वारा फ़िलिस्तीनियों की भूमि के अतिग्रहण पर रूस ने चिंता व्यक्त की है।
रूस के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनियों की भूमि का अतिग्रण करने पर चिंता व्यक्त की है। इस रूसी बयान में कहा गया है कि फ़िलिस्तीनियों की भूमि के अतिग्रहण पर हमें चिंता है और इस्राईल का यह कार्य, फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों का खुला उल्लंघन है। बयान में इस कार्य के तत्काल रोके जाने की मांग की गई है।
रूसी विदेश मंत्रालय के इस बयान के अनुसार ज़ायोनी शासन की यह कार्यवाही, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का भी खुला उल्लंघन है और बारे में पुनर्विचार की आवश्यकता है। रूसी बयान के अनुसार ज़ायोनी शासन की ओर से सन 2014 में फ़िलिस्तीनियों की 400 हेक्टेयर भूमि का अतिग्रहण कर लिया गया जिसे बाद में ज़ायोनी शासन की संपत्ति घोषित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले विरोध और भर्त्सना के बावजूद ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीिनियों की भूमियों का अतिग्रहण जारी रखे हुए है और साथ ही अवैध कालोनी निर्माण को वह बढ़ावा दे रहा है।
source : abna24