भारत के प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता से मुलाक़ात की।
इस मुलाक़ात में आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने ईरान व भारत के लोगों के बीच सांस्कृतिक, आर्थिक व जनता के स्तर के बड़े ही प्राचीन व ऐतिहासिक संबंधों की ओर संकेत कतरे हुए कह कि दोनों देशों के बीच सहयोग का मैदान बड़ा व्यापक है और इस्लामी गणतंत्र ईरान, संसार की एक उभरती हुई आर्थिक शक्ति के रूप में भारत के साथ संबंध विस्तार का स्वागत करता है और आपसी समझौतों को लागू करने में पूरी तरह से गंभीर है और वह किसी भी प्रकार की राजनीति से प्रभावित नहीं होगा। वरिष्ठ नेता ने आतंकवाद से संघर्ष के किसी भी तथाकथित पश्चिमी या अमरीकी गठजोड़ में शामिल न होने की भारत सरकार की सही नीति की ओर संकेत करते हुए कहा कि आतंकवाद से सच्चा और गंभीर संघर्ष ईरान और भारत के बीच सहयोग का एक और मैदान हो सकता है क्योंकि कुछ पश्चिमी देश आतंकवाद से संघर्ष में सच्चे नहीं हैं और उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान, इराक़ और सीरिया में आतंकी गुटों को अस्तित्व प्रदान करने में भूमिका निभाई है। ईरान की इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा ख़ामेनेई ने इस बात पर बल देते हुए कि आतंकवाद से, जो खेद के साथ इस्लाम के नाम से उभर रहा है, संघर्ष का काम मुसलमानों और इस्लामी देशों के हवाले करना चाहिए, कहा कि इस संघर्ष में उन इस्लामी देशों को उपस्थित होना चाहिए जो अमरीका व पश्चिम की नीतियों के पिछलग्गू नहीं हैं क्योंकि ये देश, आतंकियों से संघर्ष करनेका इरादा ही नहीं रखते।
source : abna24