अबनाः इराक़ के दक्षिणी शहर समावा में 2 कार बम धमाकों में कम से कम 38 लोग हताहत और 86 अन्य घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की दोपहर को पहला ध
अबनाः इराक़ के दक्षिणी शहर समावा में 2 कार बम धमाकों में कम से कम 38 लोग हताहत और 86 अन्य घायल हो गए हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की दोपहर को पहला धमाका समावा में सरकारी कार्यालयों के निकट हुआ, जबकि उसके कुछ ही देर बाद एक बस अड्डे में दूसरा धमाका हुआ।
एएफ़पी ने समावा के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अस्पतालों में 33 शवों को लाया गया था।
समावा एक शिया बहुल शहर है, जो इराक़ की राजधानी बग़दाद से दक्षिण में 370 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
अधिकारियों ने इस आतंकवादी कार्यवाही में मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका जताई है।
ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में घटनास्थल से गहरे धुएं के बादल उठते हुए देखे जा सकते हैं, आसपास की इमारतों में आग के शोले उठ रहे हैं और मरने वालों के शव इधर उधर पड़े हुए हैं।
source : abna24