इराक़ की संसद में क़ानून की सरकार गठजोड़ के एक सांसद ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने अरब नरेशों और राष्ट्राध्यक्षों को संदेश भेज पर फ़ल्लूजा की लड़ाई की सच्चाई बयान करने की कोशिश की है।
जासिम अल बयाती ने कहा है कि देश के स्वयं सेवी बल के ख़िलाफ़ मीडिया में हो रहे कुप्रचार और फ़ल्लूजा अभियान को जनसंहार और अपराध दर्शाने की कुछ अरब संचार माध्यमों की कोशिश के कारण प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने फ़ार्स की खाड़ी के तटवर्ती और उत्तरी अफ़्रीक़ा के अरब देशों के नरेशों और राष्ट्राध्यक्षों को संदेश भेज कर उन्हें सच्चाई से अवगत कराने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इन संदेशों में बल देकर कहा है कि स्वयं सेवी बल नहीं बल्कि आतंकी गुट दाइश सबका दुश्मन है।
सूमरिया न्यूज़ ने रिपोर्ट दी है कि इराक़ के प्रधानमंत्री हैदर अलएबादी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी, जॉर्डन नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय, ओमान के सुल्तान क़ाबूस बिन सईद, इमारात के शासक ख़लीफ़ा बिन ज़ायद और कुवैत नरेश सबाह अहमद सबाह को इराक़ के औपचारिक शिष्टमंडलों के माध्यम से ये संदेश भेजे हैं।
source : abna24