इराक़ की इस्लामी सुप्रिम काउंसिल के प्रमुख ने आतंकवाद से संघर्ष में ईरान के साथ सहयोग पर बल दिया है।
सैयद अम्मार हकीम ने बग़दाद में पार्टी के मुख्यालय में होने वाली बैठक में फ़ल्लूजा के महत्वपूर्ण व स्ट्रटैजिक शहर की स्वतंत्रता के अवसर पर तथा आतंकवाद से संघर्श में इराक़ियों की विजय में ईरान की भूमिका की ओर संकेत करते हुए बल दिया कि इराक़, ईरान से सहयोग जारी रखेगा।
सैयद अम्मार हकीम ने स्पष्ट किया कि इराक़ अपनी अरबी, क्षेत्रीय व इस्लामी पहचान पर प्रतिबद्ध है और इसीलिए वह ईरान के साथ अपने सहयोग जारी रखेगा।
दूसरी ओर इराक़ी सेना के एक वरिष्ठ कमान्डर हैदर अलएबादी ने शनिवार को बताया कि फ़ल्ल्जा शहर में बारूदी सुरंगें हटाने का काम आरंभ हो गया है। उनका कहना था था कि सेना फ़ल्लूजा के अस्पताल की ओर धीरे धीरे बढ़ रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि दाइश के आतंकी अस्पताल को मानवीय ढाल के रूप में प्रयोग कर रहे हैं।
source : abna24