सीरिया के विदेशमंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि दमिश्क़ ने कूबानी और मनबिज क्षेत्रों में फ़्रांस और जर्मनी के सैनिकों की ग़ैर क़ानूनी उपस्थिति निंदा की है। समाचारों के अनुसार सीरिया की सरकार ने देश में दूसरे देशों की सैन्य उपस्थिति को खुला हस्तक्षेप और अंतर्राष्ट्रीय निमयों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन बताया है। सीरिया की सरकार ने कहा कि यह गै़र क़ानूनी सैन्य उपस्थिति, सीरिया की संप्रभुता और अखंडता का उल्लंघन एक एेसी कार्यवाही है जिसका कोई औचित्य नहीं पेश किया जा सकता।
सीरिया के विदेशमंत्रालय के उक्त अधिकारी का कहना था कि यह दावा कि यह विदेशी सैनिक आतंकियों का मुक़ाबला करने के लिए सीरिया में प्रविष्ट हुए हैं , किसी भी स्थिति में किसी को भी धोखा नहीं दे सकता क्योंकि आतंकियों के विरुद्ध प्रभावी और क़ानूनी युद्ध की मांग है कि सीरिया की क़ानूनी सरकार की सहायता की जाए। ज्ञात रहे कि मंगलवार को कुछ समाचारों में कहा गया था कि जर्मनी के कुछ सैनिक सीरया में कुर्दों की सहायता और दाइश के विरुद्ध युद्ध के बहाने हलब प्रांत के शहर मनबिज में पहुंच गये हैं जबकि कुछ फ़्रांसीसी सैनिक भी कूबानी में प्रविष्ट हो गये हैं।
source : abna24