किस्तान सरकार ने फैसला किया है कि वह देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिये नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल से संपर्क करेगी।
पाकिस्तान सरकार ने देश में सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल से संपर्क का फैसला किया है ताकि सभी मज़हबों के बीच सद्भाव और भाईचारे के माहौल को बढ़ावा दिया जा सके।
सरकार की ओर से आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीरत सम्मेलन में नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल के नेतृत्व को आमंत्रित करने का फैसला किया गया है जिसमें सांप्रदायिक सद्भाव के हवाले से नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल की सिफारिशों पर पूरी तरह से अमल कराने की मांग की जाएगी। सूत्रों के अनुसार सरकार ने देश में आतंकवाद के खिलाफ़ राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक दलों के गठबंधन नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल से संपर्क बढ़ाने का फैसला किया है।
इस संबंध में प्रधानमंत्री, सीधे नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल के नेताओं से मुलाकात करेंगे जिसकी अनुसूची का फैसला सरकार की घटक पार्टी जनता यू आई के प्रमुख मौलाना फजलुर्रहमान की सलाह से किया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि सरकार इस बात पर भी गंभीरता से विचार कर रही है कि 12 रबीउल अव्वल को सरकार की ओर से आयोजित होने वाली नेशनल सीरत कॉन्फ़्रेंस जिसमें प्रधानमंत्री सम्बोधित करते हैं उसमें नेशनल सोलिडेरिटी काउंसिल के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा ।
source : abna24