अबनाः सिपाह न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, आईआरजीसी के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़ ने आतंकी गुट एमकेओ के समर्थन में पेरिस में सड़कों पर प्रदर्शन के दौरान आले सऊद प्रशासन की भागीदारी की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह कार्यवाही, ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध आतंकी गुट एमकेओ के रोड शो में आले सऊद की मिलीभगत को दर्शाती है।
ब्रिगेडियर जनरल शरीफ़ ने एमकेओ आतंंकी संगठन के सदस्यों के बीच सऊदी अरब की गुप्तचर संस्था के पूर्व प्रमुख तुर्की अलफ़ैसल के बयान को शर्मनाक बताया। उन्होंने बल देकर कहा कि आतंकी गुट को जीवित करने के लिए सऊदी और विदेशी मीडिया के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।
प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल रमज़ान शरीफ़ ने कहा कि आज पूरी दुनिया के लिए यह सिद्ध हो चुका है कि क्षेत्र और क्षेत्र से आगे आतंकवाद का मुख्य समर्थक सऊदी अरब ही है और वास्तव में एमकेओ, दाशइ, अलक़ायदा, तालेबान और दुनिया में फैले दसियों आतंकी गुट, अमरीका, ज़ायोनी शासन और क्षेत्र की रूढ़ीवादी सरकारों की योजना पर मानवता के विरुद्ध अपराध कर रहे हैं।
उनका कहना था कि ईरान के बारे में सऊदी अरब और एमकेओ का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उनका कहना था कि ईरान के 17 हज़ार लोगों और अधिकारियों की शहादत को मानवता कभी नहीं भुला पायेगी और उनसे सदैव घृणा की जाएगी।
source : abna24