राजधानी दमिश्क़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में सेना की कार्यवाही में दसियों आतंकी मारे गये हैं।
लेबनान की अलअहद वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों में होने वाली झड़पों में बीस से अधिक आतंकी मारे गये हैं।
सीरिया की सेना ने इसी प्रकार अलक़लमून क्षेत्र में भी कार्यवाही करते हुए 26 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। इस कार्यवाही में 40 अन्य आतंकी घायल भी हुए हैं।
सीरिया की सेना ने इसी प्रकार दमिश्क़ की उपनगरीय पहाड़ियों सबना पर आतंकियों के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें कई आतंकी मारे गये और उनके सैन्य उपकरण धवस्त हुए। आतंकी गुट नुस्रा फ़्रंट ने भी पश्चिमी क़लमून में सेना के ठिकानों को निशाना बनाया जिसका सेना ने कड़ा उत्तर दिया।
सीरिया की सेना ने इसी प्रकार पूर्वी हुम्स में आतंकियों के हमलों को विफल बना दिया जिसके दौरान उसके कई आतंकी मारे गये। इसी प्रकार सेना ने पूर्वी हमा में अक़ारिब डैम के पास दाइश की कई गाड़ियों और सैन्य उपकरणों को धवस्त कर दिया।
source : abna24