Hindi
Tuesday 26th of November 2024
0
نفر 0

सीरिया में सैनिक कार्यवाही में आतंकियों को काफ़ी नुक़सान।

सीरियाई सेना और स्वयंसेवी बलों के जवानों द्वारा सीरिया के दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों में की गई कार्यवाही में आतंकवादियों को भारी जानी और माली नुक़सान पहुंचा है। राजधानी दमिश्क़ में मौजूद सैन्य सूत्रों ने बताया कि सीरिया के पूर्वी प्रांत दैरुज़्ज़ूर के सोवैदा क्षेत्र में सीरियाई सेना और आतंकियों के बीच हुई भीषण लड़ाई में आतंकवादियों को
सीरिया में सैनिक कार्यवाही में आतंकियों को काफ़ी नुक़सान।

सीरियाई सेना और स्वयंसेवी बलों के जवानों द्वारा सीरिया के दक्षिण पूर्वी क्षेत्रों में की गई कार्यवाही में आतंकवादियों को भारी जानी और माली नुक़सान पहुंचा है।
राजधानी दमिश्क़ में मौजूद सैन्य सूत्रों ने बताया कि सीरिया के पूर्वी प्रांत दैरुज़्ज़ूर के सोवैदा क्षेत्र में सीरियाई सेना और आतंकियों के बीच हुई भीषण लड़ाई में आतंकवादियों को भारी जानी नुक़सान उठाना पड़ा है।
पूर्वोत्तरी सोवैदा क्षेत्र में जारी झड़पों में आतंकवादियों का निगरानी और गश्त का केंद्र नष्ट हो गया है, जबकि आतंकवादियों के कई सरग़ना मार गए दिए गए।
पूर्वी सोवैदा में भी सीरियाई सेना ने दाइश के आतंकवादियों के एक गुट को निशाना बनाया। इस कार्यवाही में दाइश के कई बख़्तरबंद वाहन नष्ट हो गए और दर्जनों आतंकवादी मारे गए और घायल हुए हैं।
इसी बीच सीरिया के दैरुज़्ज़ूर प्रांत के दिक्षिणी क्षेत्रों से प्राप्त समाचारों के अनुसार सीरिया की वायु सेना के लड़ाकू विमानों के एक हमले में दाइश के हथियारों का एक बड़ा भंडार नष्ट हो गया है।
दूसरी ओर दरआ प्रांत से मिलने वाली खबरों के अनुसार सीरियाई सेना के जवानों ने हमादीन शहर में आतंकवादी गुट जिब्हतुन्नुस्रा के आतंकवादियों के महत्वपूर्ण ठिकाने का पता लगाने के बाद उसे भी नष्ट कर दिया है, जिसके दौरान कई आतंकवादी मारे गए।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सीरियाई सेना और स्वयंसेवी बलों की इन कार्यवाहियों में दरआ और दैरुज़्ज़ूर प्रांत के कई क्षेत्रों और गांवों से आतंकवादी भाग खड़े हुए हैं जिसके बाद सीरियाई सेना ने उन क्षेत्रों पर अपना पूर्ण नियंत्रण कर लिया है।
एक सूचना के अनुसार सोवैदा के उपनगरीय क्षेत्र पर आतंकवादियों के रॉकेट हमलों में कम से कम 2 आम नागरिक मारे गए।
उल्लेखनीय है कि सीरिया को मार्च 2011 से विदेशी समर्थित आतंकवादियों के हमलों का सामना है, इन आतंकवादी हमलों के कारण अबतक हज़ारों लोग मारे जा चुके हैं, जबकी लाखों की संख्या घायल और बेघर हो चुके हैं


source : abna24
0
0% (نفر 0)
 
نظر شما در مورد این مطلب ؟
 
امتیاز شما به این مطلب ؟
اشتراک گذاری در شبکه های اجتماعی:

latest article

नाइजीरियाई सेना का क़हर जारी, ...
इमाम अली अलैहिस्सलाम की दृष्टि मे ...
चिकित्सक 2
लोगों के बीच सुलह सफ़ाई कराने का ...
अमरीकी कंपनी एचपी के विरुद्ध ...
शेख समलान ने दी जेल से बधाई
बहरैनी उल्मा ने की बड़े स्तर पर ...
आह, एक लाभदायक पश्चातापी 2
यमन, शांति प्रयास को फिर धचका, सेना ...
सहीफ़ए सज्जादिया में रमज़ानुल ...

 
user comment