अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः रूस के सशस्त्र बलों की परिचालन कमान के प्रमुख जनरल सर्गेई रोदस्कोई ने कहा है कि रविवार को पांच हजार आतंकवादियों ने हलब की घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की जिसे सीरियाई और रूसी सेना ने संयुक्त रूप से नाकाम बना दिया।
रोदोस्कोई ने कहा कि इस कार्यवाई में आतंकवादियों के 14 टैंक, 10 बखतरबंद वाहन और हथीयार ले जाने वाले साठ से अधिक ट्रकों को तबाह कर दिया गया है।
उन्होंने ताकीद के साथ कहा कि इन हमलों की कमान अलकायदा से जुड़े अन नुस्रा मोर्चा संभाले हुए है। रोदोस्कोई ने कहा कि अब तक हलब में आतंकवादियों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से तीन सौ चौबीस नागरिकों को उन गुज़रगाहों से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जिन्हें सीरियाई सरकार ने पिछले गुरुवार को बनाया था।
रूस के सशस्त्र बलों की परिचालन कमान के प्रमुख ने कहा कि अस्सी आतंकवादियों ने हथिायार डाल दिए हैं।
source : abna24