अहलेबैत समाचार एजेंसी अबनाः रिपोर्ट के अनुसार विकीलीक्स ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकवादी संगठनों के गठन में सऊदी अरब और अमेरिका की अहेम भूमिका है और अमेरिका ने सीरिया और इराक़ में सक्रिय ख़ूंखार आतंकवादी संगठन आईएस को बड़ी मात्रा में हथियार पहुंचाए हैं। विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि पूर्व अमेरिकी विदेशमंत्री के 1700 ऐसे ईमेल मौजूद हैं जिनसे स्पष्ट रूप से साबित होता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने आईएस और अलकायदा को बड़ी संख्या में हथियार सप्लाई कराये हैं। उनका कहना था कि अमेरिकी राष्ट्रपति बाराक ओबामा के दूसरे दौर में हिलेरी क्लिंटन ने लीबिया के पूर्व प्रमुख मुअम्मर गद्दाफी को उखाड़ फेंकने के लिए क़तर को अमेरिकी हथियार दिए, बाद में यही हथियार सीरिया में बश्शार असद की सरकार को गिराने के लिए अलकायदा और आईएस को दिए गए। हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया में सरकार परिवर्तन के लिए तथाकथित “फ्रेंड्स ऑफ सीरिया” के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौरतलब है कि विकीलीक्स ने इस साल मार्च में हिलेरी क्लिंटन की बतौर विदेश मंत्री 3 हजार ईमेल प्रकाशित की थीं। सऊदी अरब और अमेरिका का खूंखार वहाबी आतंकवादियों के नेतृत्व में सहयोग जारी है। अमेरिका आज भी आतंकवादियों की बमबारी के बहाने से उन्हें हथियार पहुंचाता रहता है।
source : abna24