अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगेल ने दुनिया के नक्शे से फ़िलिस्तीन का नाम मिटा दिया है और नए नक्शे में भौगोलिक दृष्टि से फ़िलिस्तीन को इस्राईल का हिस्सा दिखाया गया है। गूगेल ने दुनिया के नए नक्शे में फिलिस्तीन का नामोनिशान ही मिटा दिया। 25 जुलाई 2016 से गूगेल ने फिलि
अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी अबना: इंटरनेट के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगेल ने दुनिया के नक्शे से फ़िलिस्तीन का नाम मिटा दिया है और नए नक्शे में भौगोलिक दृष्टि से फ़िलिस्तीन को इस्राईल का हिस्सा दिखाया गया है।
गूगेल ने दुनिया के नए नक्शे में फिलिस्तीन का नामोनिशान ही मिटा दिया। 25 जुलाई 2016 से गूगेल ने फिलिस्तीन की ऐतिहासिक और भौगोलिक हैसियत की अनदेखी करते हुए नया नक्शा जारी किया है जिसमें फ़िलिस्तीन का वुजूद ही नहीं है। अगर गूगेल के सर्च बार में फिलिस्तीन लिखकर सर्च किया तो फिलिस्तीन के बजाए इस्राईल दिखाई देता है और ग़ज़्ज़ा और फ़िलीस्तीन की सीमाओं को इस्राईल का हिस्सा दिखाया गया है जिस पर फिलिस्तीनी जनता में भारी आक्रोश पाया जा रहा है।
source : abna24